1678520051479 - युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटकता मिला शव।

युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटकता मिला शव।

बीकापुर - अयोध्या

युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटकता मिला शव।

1678520051479 - युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटकता मिला शव।

बीकापुर_अयोध्या ।

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मलेथू कनक गांव में महेश कोरी 27 वर्ष पुत्र रामबरन गांव में स्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशाराम निषाद के घर के पीछे लगे आम के पेड़ में गमछे के सहारे गले में फंदा डालकर झूल गया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। आत्महत्या की घटना आज 5:00 बजे के आसपास भोर की बताई जा रही है।  घटना की जानकारी ग्राम प्रधान राकेश यादव ने कोतवाली को दी मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा लटके युवक का शव नीचे उतरते हुए अपने कब्जे में लेकर लिखा पढ़ी कर पंचनामा करवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला चीरघर भेजा गया। संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव परिवार में मचा कोहराम। वहीं दूसरी तरफ कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार राय का कहना है कि आत्महत्या या हत्या यह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा फिर भी पुलिस अपने स्तर से घटना की जांच कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *