IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी रोहित शर्मा के तूफानी अर्धशतक से भारतीय टीम को मिली इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत मैच में बने कई रिकॉर्ड
आज भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की भारत की तरफ से सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया इसी वजह से टीम इंडिया अब इस श्रृंखला में 0-1 से आगे चल रही है उस दौरान दोनों टीमों की तरफ से कई बड़े रिकॉर्ड बनते नजर आए |
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में घातक की गेंदबाजी से सबसे अधिक 6 विकेट हासिल किए इसी वजह से उसे डबल हैट्रिक भी कर सकते हैं वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 58 गेंदों पर छह चौके और 5 गगनचुंबी छक्के की मदद से 76 रनों की नाबाद पारी खेली |
जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में शुरू के 10 ओवर से पहले 4 विकेट चटकाए और वह पहले 10 ओवर में 4 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए से पहले श्रीनाथ और भुवनेश्वर कुमार ने यह चमत्कार कर चुके हैं
जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 10 ओवर से पहले तीन बल्लेबाजों को बिना खाता खोले आउट कर दिया जैसन राय जो रूट और लियम लिविंगस्टोन जैसे बड़े खिलाड़ी का नाम शामिल है बुमराह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं |
इंग्लैंड टीम इस मैच में 26 रन के स्कोर पर 5 विकेट खो चुकी थी वनडे क्रिकेट में पहली इंग्लैंड की टीम इतने कम स्कोर पर शुरू के 5 बल्लेबाजों को गंवा दिया था मैच में इंग्लैंड की शुरुआती चार में से तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के साथ ऐसा दूसरी बार हुआ |इससे पहले 2018 में आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की दुर्दशा की थी भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में घातक गेंदबाजी की तीन विकेट हासिल किए इसी के साथ वनडे में सबसे तेज 200 विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं उन्होंने मात्र 80 वनडे मैच खेल कर ही कारनामा किया है |
जसप्रीत बुमराह ने वनडे में 9 रन देकर 6 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए इसी के साथ भारत के लिए वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं इससे पहले स्टूअर्ट बिन्नी में 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 4 रन देकर 6 विकेट हासिल किया था
इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ वनडे मैच में 110 रन बना पाई या स्कोर वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर था इससे पहले उन्होंने इंडिया के विरुद्ध 2006 में 125 रन का स्कोर बनाया था
भारतीय टीम की तरफ से इंग्लैंड के विरुद्ध इस मैच में 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए ओडीआई क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पांचवी बार हुआ है जब भारत के तेज गेंदबाज ने सभी 10 विकेट चटकाए हैं
इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे मैच में भारत की तरफ से शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शतकीय साझेदारी की है। इसी के साथ धवन और रोहित वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक सबसे अधिक रनों की साझेदारी करने वाली ओपनिंग जोड़ी बन गई है।
इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच 114 रनों की साझेदारी हुई ,इसी के साथ वनडे क्रिकेट में इन दोनों के बीच 18 बार शतकीय साझेदारी हुई है वो तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More
जिला अस्पताल में शुरू होगी डिजिटल पेमेंट की सुविधा। अयोध्या। अयोध्या जिला अस्पताल अयोध्या में… Read More
पहलगाम हमले पर टिप्पणी को लेकर गायिका नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज, देशविरोधी पोस्ट… Read More
पुत्र की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल। अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर जिले के… Read More
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने किया फार्मा इवैल्यूएशन पर मंथन। अयोध्या। अयोध्या… Read More