मुख्य राजस्व अधिकारी पी.डी.गुप्ता ने रविवार को रुदौली विधानसभा के कई बूथों का औचक निरीक्षण कर पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। वहां कमियां मिलने पर संबंधित बीएलओ एवं सुपरवाइजर को कड़ी फटकार लगाई।
सी०आर०ओ० ने पूरे काजी, बसौडी, पूरे लाल शाह, सैमसी सहित एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
सी०आर०ओ० के निरीक्षण में एसडीएम रुदौली बिपिन कुमार सिंह, मो तौसीफ, वरिष्ठ सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय सहित बूथों पर तैनात बी एल ओ व सुपरवाइजर (लेखपाल) शामिल थे।