CM Yogi से मिला संतों का प्रतिनिधिमंडल दल, अयोध्या के विकास पर हुई चर्चा
अयोध्या :- रामनगरी के संत धर्माचार्यों ने रविवार को लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। संतों ने अयोध्या के विकास को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की साथ ही अन्य कई बिंदुओं पर भी मुख्यमंत्री से वार्ता हुई।
मणिराम दास की छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास की अगुवाई में लखनऊ के संतों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से नया घाट चौराहे का नामकरण रामानंदाचार्य भगवान के नाम पर करने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल श्रीराम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सरयू तट से लेकर टेढ़ी बाजार तक के मुख्य मार्ग का नाम रामानंदाचार्य मार्ग करने का आश्वासन दिया है।
राम घाट चौराहे का नामकरण रामानंदाचार्य चौक करने की मांग उठाई तो मुख्यमंत्री ने इस पर भी अपनी सहमति दी है। संतों ने अयोध्या के विकास को लेकर अन्य कई सुझाव भी मुख्यमंत्री को दिए।
प्रतिनिधिमंडल में नगर विधायक वेद गुप्ता सहित महंत मैथली रमण शरण, महंत गौरी शंकर दास, महंत रामदास नाका हनुमानगढ़ी, महंत शशिकांत दास, महंत मिथिलेश नंदनी, महंत मनीष दास, महंत गिरीश दास, महंत जनार्दन दास सहित अन्य संत शामिल रहे।