खबरों के मुताबिक इस मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स के एक मेजर समेत 4 जवान शहीद हो चुके हैं
पुलवामा में CRPF पर हमले के बाद अब सेना और आतंकियों के बीच जबर्दस्त एनकाउंटर चल रहा है. खबरों के मुताबिक इस मुठभेड़ में पुलवामा अटैक का मास्टर माइंड गाजी ढेर हो गया है. हालांकि इस खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. एनकाउंटर के दौरान राष्ट्रीय राइफल्स के एक मेजर समेत 4 जवान शहीद हो गए हैं. पुलवामा में देर रात से चल रहे इस एनकाउंटर के बाद गृह मंत्रालय हरकत में आ गया है और अब वहां उच्च स्तरीय बैठक शुरू हो गई है।
ग़ाज़ी रशीद जैश का टॉप कमांडर है जो IED एक्सपर्ट भी है.
जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर अपने भतीजे के जरिए घाटी में आतंकी हरकतों को अंजाम देता था. लेकिन पिछले साल ऑपरेशन ऑलआउट के दौरान सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया था. जिसके बाद से ही मसूद अजहर ने कश्मीर की जिम्मेदारी अब्दुल रशीद गाजी को दी थी।