1684475129581 - ATM निष्क्रिय कर साकेत की सहायक प्रोफ़ेसर के बैंक खाते से धोखाधड़ी।

ATM निष्क्रिय कर साकेत की सहायक प्रोफ़ेसर के बैंक खाते से धोखाधड़ी।

अयोध्या आस-पास

एटीएम  निष्क्रिय कर साकेत की सहायक प्रोफ़ेसर के बैंक खाते से धोखाधड़ी।

1684475129581 - ATM निष्क्रिय कर साकेत की सहायक प्रोफ़ेसर के बैंक खाते से धोखाधड़ी।

अयोध्या।

साकेत महाविद्यालय की सहायक प्रोफेसर के बैंक खाते से एटीएम बूथ को निष्क्रिय कर धोखाधड़ी से 25 हजार रूपये निकाल लिए गए। पीड़िता ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सहायक प्रोफेसर डा अनुपमा सिंह निवासी राघव विहार कालोनी, रानोपाली कोतवाली अयोध्या का वेतन खाता कालेज स्थित इंडियन बैंक शाखा में है।  उन्होंने कहा कि 14 मई को तबियत खराब होने के चलते अपना एटीएम पति अमरदीप सोलंकी को देकर रकम निकालने भेजा था। पति रकम निकालने बेनीगंज स्थित पीएनबी के एटीएम पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद लोगों ने रकम न होने की बात कहकर बगल स्थित आईसीआईसीआई के एटीएम बूथ पर जाने को कहा। अमरदीप ने कार्ड मशीन में डाला तो एक अस्वाभाविक आवाज के बाद स्क्रीन पर रकम निकालने में अक्षम का मैसेज आ गया और कार्ड मशीन में फंस गया। पहले वाले एटीएम बूथ के पास मिले शख्स ने दीवाल पर लिखे टोल फ्री नंबर पर फोन करने को कहा। फोन करने के बाद उधर से नंबर दबाने को कहा गया और पलाश से कार्ड निकालने तथा शटर बंद करने पर आपत्ति जताते हुए कार्ड को ब्लाक करने की बात कही गई।  बाद में खाते से 25 हजार रूपये निकासी का मैसेज आ गया। फ़िलहाल नगर कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *