IMG 20231104 202927 489 - जालसाजी में गिरफ्तार शिवसेना के पूर्व विधायक ।

जालसाजी में गिरफ्तार शिवसेना के पूर्व विधायक ।

जालसाजी में गिरफ्तार शिवसेना के पूर्व विधायक।

IMG 20231104 202927 489 - जालसाजी में गिरफ्तार शिवसेना के पूर्व विधायक ।

अम्बेडकर नगर।

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में यूपी एसटीएफ ने पूर्व विधायक पवन पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। धोखाधड़ी कर जमीन कब्जा मामले में समाजवादी पार्टी विधायक के भाई को पकड़ा गया। पवन पांडेय शिवसेना के टिकट पर विधायक रह चुके हैं। उत्तर प्रदेश के एसटीएफ ने शुक्रवार को अंबेडकरनगर जिले के पूर्व विधायक पवन पांडेय को बाराबंकी जिले के रामसनेही घाट थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अमिताभ यश ने बताया कि पवन पांडेय को अंबेडकरनगर जिला मुख्यालय के अकबरपुर कोतवाली में धोखाधड़ी, दस्तावेजों में हेराफेरी और साजिश के तहत पिछले वर्ष दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया है।

एसटीएफ की ओर से शुक्रवार की रात जारी एक बयान के अनुसार, पूर्व विधायक पर धोखाधड़ी और जालसाजी करके करोड़ों रुपये की जमीन अपने सहयोगियों के नाम अनुबंध कराने के लिए साजिश करने का आरोप है। दिये गए बयान के अनुसार, पूर्व विधायक पवन पांडेय और उनके सहयोगियों पर अंबेडकरनगर जिला मुख्यालय के नासिरपुर बरवा निवासी चम्पा देवी, पत्नी केदारनाथ सिंह ने वहां अकबरपुर कोतवाली में जमीन का धोखाधड़ी और साजिश के तहत अनुबंध कराने का आरोप लगाया था। इस मामले में पिछले वर्ष प्राथमिकी दर्ज हुई थी। मामले के अन्य आरोपी मुकेश तिवारी, गोविंद यादव, लाल बहादुर सिंह, दीप नारायण शर्मा, नीतू सिंह को पूर्व में ही गिरफ्तार करके विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेजा गया था।

हाई कोर्ट के आदेश पर एसटीएफ से जांच में धोखाधड़ी से जमीन कब्जा मामले की आरोपी नीतू सिंह और एक अन्य की ओर से इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में अलग-अलग तथ्यों पर जमानत याचिकाएं दायर की गयी थीं। हाई कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए 19 मई 2023 को इस मामले की विवेचना एसटीएफ से कराए जाने का आदेश पारित किया। हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में एसटीएफ मामले की जांच कर रही है। एसटीएफ की ओर से जारी बयान के अनुसार, एसटीएफ टीम ने शुक्रवार को पवन पांडेय का अपराध प्रमाणित पाए जाने पर बाराबंकी जिले के राम सनेहीघाट थानाक्षेत्र के भिटरिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ ने बताया कि पवन पांडेय के खिलाफ अंबेडकरनगर, प्रयागराज, लखनऊ और मुंबई समेत कई पुलिस थानों में करीब 90 मामले पंजीकृत हैं।

पवन पांडेय दमदार राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पवन पांडेय के भाई राकेश पांडेय जलालपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक और भतीजा रितेश पांडेय बहुजन समाज पार्टी से अंबेडकरनगर से सांसद हैं।