422864038 1103659600639767 195535149210823214 n - 8 साल के बच्चे की हत्या मामले में पिता ने जमीन विवाद में मर्डर का लगाया आरोप , पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

8 साल के बच्चे की हत्या मामले में पिता ने जमीन विवाद में मर्डर का लगाया आरोप , पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

तारुन-अयोध्या
8 साल के बच्चे की हत्या मामले में पिता ने जमीन विवाद में मर्डर का लगाया आरोप , पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

422864038 1103659600639767 195535149210823214 n - 8 साल के बच्चे की हत्या मामले में पिता ने जमीन विवाद में मर्डर का लगाया आरोप , पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

तारुन_अयोध्या
अयोध्या जिले के तारुन थाना क्षेत्र स्थित बेलगरा गांव निवासी 8 वर्षीय राज कसौधन की हत्या बुधवार को चाकू से गोकर कर दी गई थी। मामले में तारुन पुलिस ने पिता सूर्य देव कसौंधन की तहरीर पर जयप्रकाश यादव के खिलाफ अपहरण हत्या और साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पिता के अनुसार जमीनी विवाद के चलते आरोपी ने उसके लड़के की निर्मम हत्या की है।
एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि थाना तारुन के बेलगरा गांव में 8 वर्ष के मासूम बालक राज की हत्या का मामला बुधवार को प्रकाश में आया था। मृतक के पिता की तहरीर पर किछुटी किशुनदासपुर निवासी जयप्रकाश यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजिकृत किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
अयोध्या में बुधवार को 8 साल के बच्चे की किडनैप कर हत्या कर दी गई थी। उसकी लाश बाग के 8 फीट गहरे गड्ढे में खून से सनी मिली। ग्रामीणों ने लाश देखकर पुलिस को जानकारी दी। राज मंगलवार शाम को खेलते हुए अचानक गायब हो गया था। पुलिस मामले में कई बिदुओं पर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *