8 साल के बच्चे का अपहरण, गुंडो ने मांगीं चार करोड़ की फिरौती।

गोंडा - उत्तरप्रदेश
IMG 20200724 212504 - 8 साल के बच्चे का अपहरण, गुंडो ने मांगीं चार करोड़ की फिरौती।

✍ विशेष संवाददाता, गोंडा

किराना व्यवसाई का घर कर्नलगंज कस्बे में पुलिस चौकी के पीछे है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। पुलिस अब सीसी कैमरे की फुटेज से बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। कोतवाल राजनाथ सिंह का कहना है कि अपहृत बच्चे के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। सीओ ने बताया कि तेजी के साथ सर्विलांस के जरिए अपहरणकर्ताओं के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए गए हैं और स्वास्थ्य विभाग से भी इस सम्बन्ध में जानकारी हासिल की जा रही है। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद पुलिस बिभाग में हडकम्प मचा हुआ है डीजीपी ने घटना के सम्बन्ध में गोडा पुलिस से सख्त कार्यवाही करने की बात कही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *