अम्बेडकर नगर - उत्तर प्रदेश

शादी का झांसा देकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लुटेरी दुल्हन समेत गिरोह में शामिल 8 सदस्य गिरफ्तार।

शादी का झांसा देकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लुटेरी दुल्हन समेत गिरोह में शामिल 8 सदस्य गिरफ्तार।

अंबेडकरनगर।

अंबेडकरनगर जिले के बसखारी पुलिस ने शादी का झांसा देकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लुटेरी दुल्हन के साथ गिरोह के अन्य 8 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

गुरुवार को बसखारी थाना क्षेत्र के कसदहां पशु आश्रय स्थल के पास से गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्य अंतर प्रांतीय लोगों को नकली दुल्हन व नकली रिश्तेदार बनकर शादी का प्रलोभन देते अपने झांसे में फंसाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने पकड़े गए गैंग के पास से 72 हजार रुपए नगदी, एक मोटरसाइकिल, एक मंगलसूत्र, 11 एंड्रॉयड मोबाइल फोन एवं एक नकली आधार कार्ड भी बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है। हरियाणा प्रांत के रोहतक जनपद अंतर्गत लाखन माजरा निवासी सोनू (पुत्र) राम भगत की शादी करवाने के लिए मोहनलाल (पुत्र) सतवीर निवासी कीला जकरगढ़ जुलाना जींद हरियाणा ने 80 हजार रुपए नगद लिया था। मोहनलाल ने बीते 29 अप्रैल को गोविंद साहब मंदिर पर शादी करने के लिए सोनू को लेकर आया। जहां पर सनो उर्फ सुनीता (पत्नी) गुड्डू मिली। सुनीता ने वहां पर पूनम (पत्नी) सुनील निवासी मजीरा कटका से परिचय कराते हुए उनकी (पुत्री) सीमा उर्फ काजल से शादी करने की बात बताई। जहां पर उनके रिश्तेदार के रूप में मंजू, रतन कुमार आशू, राहुल राज व रुकसार मौजूद थी।

सभी लोगों ने अपने आप को दुल्हन का रिश्तेदार बताया। वहां से वापस आते समय तिघरा टप्पा के पास पहुंचे थे कि सभी लोग कहने लगे कि तुम लोग यहां से चले जाओ। दुल्हन तुम्हारे साथ नहीं जाएगी। जिस पर सोनू ने अपने पैसे की मांग की तो सभी लोग सोनू को मारने पीटने लगे एवं जान से मारने की धमकी देने लगे। तत्पश्चात पीड़ित सोनू कटका थाने पर पहुंचा तो वहां से घटनास्थल बसखारी बातकर बसखारी भेज दिया गया। बसखारी पुलिस ने तत्काल सोनू के प्रार्थना पत्र पर नौ लोगों के खिलाफ बलवा,जालसाजी व धन हड़पने के लिए गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर पीड़ित को मेडिकल के लिए भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने तत्काल पुलिस बल के साथ आरोपियों की खोजबीन शुरू की, तो मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कसदहां पशु आश्रय स्थल के पास घेराबंदी की तो सभी आरोपी पैसों का आपस में बंटवारा कर रहे थे। पुलिस ने सभी को अभिक्षा में लेकर थाने ले आयी।

पूछताछ के दौरान नकली दुल्हन सीमा उर्फ काजल ने अपना असली नाम गुलसन रियाज खान (पत्नी) सोनू खान निवासी ग्राम मियांपुर लाइन बाजार जौनपुर बताया। तथा अन्य लोगों ने अपना नाम पता क्रमशः मोहनलाल पुत्र सतबीर निवासी जफरगढ़ थाना जुलाना जींद हरियाणा, रतन कुमार सरोज पुत्र छंगू राम सरोज निवासी भटपुरा महाराजगंज जौनपुर, रंजन उर्फ आशु गौतम पुत्र सुभाष चंद्र निवासी ग्राम खामौरा सराय ख्वाजा जौनपुर, राहुल राज पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम दौलताबाद रफीगंज कटका, सन्नू उर्फ सुनीता पत्नी गुड्डू निवासी मीरापुर जलालपुर, पूनम पत्नी सुनील कुमार निवासी ग्राम मजीरा कटका, मंजू माली पुत्री स्वर्गीय सरजू प्रसाद निवासी केवटली महाराजगंज जौनपुर, रुखसार पत्नी स्वर्गीय शादाब निवासी मीरापुर जलालपुर बताया। तलाशी के दौरान मोहनलाल के पास से 15 हजार, रतन कुमार के पास से 6 हजार, एक फोन व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल यूपी 62 एक्यू 7239, राहुल राज के पास से 5 हजार व दो मोबाइल, सन्नो के पास से 13 हजार व एक मोबाइल, पूनम के पास से 5 हजार व एक मोबाइल, सीमा के पास से 8 हजार ,एक मंगलसूत्र व एक मोबाइल, मंजू के पास से 5 हजार व तीन मोबाइल फोन, रुखसार के पास से 5 हजार व एक फोन बरामद हुआ। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ शुरू किया तो सभी आरोपी ने बाहरी लोगों को शादी करवाने का झांसा देकर ठगने की बात बताई।

editor

Recent Posts

अवैध खनन में जेसीबी व दो ट्रैक्टर पकड़े।

अवैध खनन में जेसीबी व दो ट्रैक्टर पकड़े। कूरेभार सुल्तानपुर। सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना… Read More

2 days ago

श्रीहनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास ने तोड़ी पुरानी परंपरा, श्रीरामलला को अर्पित किया छप्पन भोग।

श्रीहनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास ने तोड़ी पुरानी परंपरा, श्रीरामलला को अर्पित किया छप्पन भोग।… Read More

2 days ago

18 मण्डलों में स्थापित होगी फूड एंड ड्रग टेस्टिंग लैब, मिलेगा रोजगार।

18 मण्डलों में स्थापित होगी फूड एंड ड्रग टेस्टिंग लैब, मिलेगा रोजगार। लखनऊ। लखनऊ उत्तर… Read More

2 days ago

टूटी सदियों पुरानी परंपरा, तीर्थ पुरोहित ने किया “बही लेखन” परंपरा का निर्वहन। अयोध्या।

टूटी सदियों पुरानी परंपरा, तीर्थ पुरोहित ने किया "बही लेखन" परंपरा का निर्वहन। अयोध्या। अयोध्या… Read More

2 days ago

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा दर्ज।

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More

3 days ago

“हर घर जल योजना” में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण।

"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More

3 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216