थाना कैण्ट जनपद अयोध्या पुलिस ने लोहे की सरिया चोरी करने वाले अभियुक्त को 28 अदद लोहे की सरिया के साथ किया गिरफ्तार।
अयोध्या
अयोध्या श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या श्री राजकरन नय्यर द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान व श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री शैलेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन व पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री पंकज कुमार सिंह थाना कैण्ट जनपद अयोध्या के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चोरी की सरिया ले जाते हुए, दिनांक (19/03/2025) को समय करीब 5 बजे गद्दोपुर ओवर ब्रिज से हाईवे की तरफ जाने वाली सर्विस लेन से अभियुक्त सुभाष पाठक (पुत्र) शिवपूजन पाठक निवासी इटवा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त के कब्जे से चोरी गये 28 अदद लोहे की सरिया को बरामद कर अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 65/2025 धारा 317(2) बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।