फर्जी दस्तावेज के सहारे हड़पी जमीन, पांच पर केस।
अंबेडकरनगर।
अंबेडकरनगर थाना क्षेत्र भीटी में फर्जी दस्तावेज के सहारे पांच लोगों ने दूसरे की जमीन हड़प ली। हालांकि, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने दावे को खारिज कर दिया। मामले में सीओ के निर्देश पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
कोतवाली अकबरपुर के मिर्जापुर निवासी प्रदीप पांडेय ने क्षेत्राधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत मिश्र को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि भीटी के ग्राम पिगिरियावां के माता बदल, राम जगत व उधरना के हौसला प्रसाद ने पिगिरियावां गांव स्थित मृतक रामबरन का फर्जी वारिस बनकर राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ करते हुए अपने नाम जमीन की वरासत करा ली थी। इस जमीन की वारिस मृतक रामबरन की तीन पुत्रियां हैं।
इस मामले में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के न्यायालय में मुकदमा भी दाखिल किया गया था। इसमें सुनवाई करते हुए न्यायालय ने माता बदल की ओर से दाखिल किए गए प्रार्थना पत्रों को साक्ष्यों के आधार पर निराधार बताते हुए आदेश जारी किया था। आरोप ये भी है कि 18 जनवरी 2025 को विपक्षियों के परिवार के शशिकांत उर्फ पप्पू, हरिश्चंद्र उर्फ साधू ने प्रदीप पांडेय को जान से मारने की धमकी भी दी थी। सीओ के आदेश पर पुलिस ने उपरोक्त पांचों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में जांच शुरू की गई है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।