मिल्कीपुर उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लिया, डीएम-एसएसपी ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। 5 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने राजकीय इंटर कॉलेज, अयोध्या का दौरा किया।
अधिकारियों ने मतदान केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इसमें पोलिंग पार्टियों की रवानगी की तैयारी, मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था शामिल थी। जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे, प्रकाश व्यवस्था, ध्वनि सिस्टम, पेयजल सुविधा और बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया।
स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा, कर्मचारियों के लिए टेबल की व्यवस्था, उम्मीदवारों के एजेंटों और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने सभी तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह और रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।