इमरजेंसी में मरीज को लगा इंजेक्शन, मौत।
अयोध्या।
अयोध्या जिला अस्पताल की इमरजेंसी ओपीडी से अब एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मरीज की इंजेक्शन लगने के बाद मौत हो गई। मामला 15 दिन पुराना है, लेकिन उच्चाधिकारियों से शिकायत होने के बाद पांच सदस्यीय जांच टीम भी गठित हो गई है। मामले में जानकारी देने से जिम्मेदार परहेज कर रहे हैं।
थाना महाराजगंज क्षेत्र के मरीज को लेकर परिवारीजन 13 जनवरी की रात जिला अस्पताल पहुंचे थे। सूत्र बताते हैं कि पीड़ित मरीज की जांच कराई गई और न ही उसका दर्द सुना गया। उसे इंजेक्शन लगा दिया गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
पीड़ित परिवार ने 29 जनवरी को मामले की शिकायत की। जिला अस्पताल में 30 जनवरी की शाम तक कोई कुछ बोलने को राजी नहीं था। इमरजेंसी प्रभारी अनिल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। सीएमएस डॉ. उत्तम कुमार ने बताया कि मैं भी इस बारे में नहीं जानता। थोड़ी देर देर में पूछकर बताता हूं। कुछ देर बाद सीएमएस ने अपना फोन चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विपिन वर्मा को पकड़ा दिया।
उन्होंने कहा कि मामले में डॉ. मो. अकरम के नेतृत्व में डॉ. प्रशांत द्विवेदी, डॉ. शिशिर श्रीवास्तव, मैट्रन शोभावती यादव, फार्मासिस्ट प्रभाशंकर द्विवेदी की जांच टीम गठित कर आख्या मांगी गई है। इस संबंध में डॉ. मो. अकरम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे अभी कोई आदेश नहीं मिला है।