IMG 20250126 212620 167 - जुदा राहों के बीच मिल्कीपुर में कमल खिला रहे, अभय सिंह व खब्बू तिवारी भारी समर्थकों के साथ कर रहे जनसंपर्क।

जुदा राहों के बीच मिल्कीपुर में कमल खिला रहे, अभय सिंह व खब्बू तिवारी भारी समर्थकों के साथ कर रहे जनसंपर्क।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

जुदा राहों के बीच मिल्कीपुर में कमल खिला रहे, अभय सिंह व खब्बू तिवारी भारी समर्थकों के साथ कर रहे जनसंपर्क।

IMG 20250126 212620 167 1 - जुदा राहों के बीच मिल्कीपुर में कमल खिला रहे, अभय सिंह व खब्बू तिवारी भारी समर्थकों के साथ कर रहे जनसंपर्क।

मिल्कीपुर_अयोध्या।

अयोध्या मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में वैसे तो सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद व भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान में है। भारतीय जनता पार्टी हो या समाजवादी पार्टी जीत के लिए रात दिन एक किए हुए हैं। अजीत प्रसाद व चंद्रभानु पासवान से हटकर भी राजनीति के दो किरदारों में विधायक अभय सिंह व पूर्व विधायक रहे इंद्र प्रताप तिवारी (खब्बू  तिवारी) भी है जो मिल्कीपुर चुनाव में कमल खिलाने में लगे हैं।

विधायक अभय सिंह गोसाईगंज से विधायक हैं तो दूसरे इंद्र प्रताप तिवारी (खब्बू तिवारी) गोसाईगंज से विधायक रह चुके हैं। दोनों की राहें अब जुदा हैं अभय सिंह दूसरी बार गोसाईगंज सीट से विधायक हैं। खब्बू भी इस सीट से एक बार विधानसभा का चुनाव जीत कर विधायक बन चुके हैं। एक दूसरे के आमने-सामने चुनाव लड़ने वाले समय के आगे कितना बेबस हैं कि दोनों मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में कमल खिलाने को मजबूर हैं। दोनों के रिश्ते भी किसी से छिपे न होकर सार्वजनिक भी हैं। दोनों के पास समर्थकों की फौज भी है।

शुक्रवार को हरिंग्टनगंज बाजार की पलिया जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  इंद्र प्रताप तिवारी (खब्बू तिवारी) को बहुत महत्व भी दिया, जिससे उनके समर्थकों का उत्साह सातवें आसमान पर है। लेकिन इन सबके बीच सवाल वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव का है, गोसाईगंज विधानसभा सीट से कौन लड़ेगा। समाजवादी पार्टी पाला बदल कर भाजपा के साथ आए अभय सिंह या फिर उस सीट से एक बार विधायक रहे इंद्रप्रताप तिवारी (खब्बू तिवारी)। अब यही सवाल है। जो दोनों के समर्थक 2027 में गोसाईगंज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी से टिकट मिलना लगभग तय मान रहे हैं। यह भी सच है कि उस सीट से किसी एक को ही टिकट मिलेगा। चाहे वह अभय सिंह हो या इंद्र प्रताप तिवारी (खब्बू तिवारी)। फिलहाल अभी चुनाव को दो वर्ष है उससे पहले कुछ कहना भी जल्दबाजी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *