अयोध्या में बड़ा हादसा,150 वर्ष पुराना नीम का पेड़ गिरने से बच्चे की मौत, तीन अन्य घायल, कई वाहन क्षतिग्रस्त।
अयोध्या।
अयोध्या कोतवाली नगर अंतर्गत रिकाबगंज चौराहे के समीप शनिवार की दोपहर करीब 1:30 बजे नीम का एक विशालकाय पेड़ गिर गया। इसकी चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। साथ ही कई दो पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये। पेड़ करीब 150 वर्ष पुराना बताया जा रहा है, उसकी जड़ें खोखली हो गई थी।
गनीमत रही कि हादसे के समय चौराहे पर लाल सिग्नल था। मृतक बच्चे की पहचान अब्बू साहिमन (10) पुत्र रमजान अली निवासी मोइया बेगमगंज थाना पूराकलंदर के रूप में हुई। वह अपने चाचा के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में भाग लेने आया था। घायलों में आशिमा निवासी अंगूरीबाग कोतवाली नगर, नाजनीन निवासी ठठरहिया चौक कोतवाली नगर व महताब निवासी मोइया बेगमगंज थाना पूराकलंदर के रूप में हुई। हादसे के बाद रिकाबगंज-चौक मार्ग की एक लेन बंद कर राहत कार्य शुरू किया।
मौके पर सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह, नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय समेत वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।