आराध्य के दर्शनों के लिए अयोध्या में उमड़ा आस्था का सैलाब।
अयोध्या।
अयोध्या सर्द हवाओं तथा भीषण ठंड भी बावजूद नव वर्ष 2025 के प्रथम दिन श्रीरामलला का दर्शन करने के लिए आस्था का जनसैलाब अयोध्या की सड़कों पर उमड़ पड़ा। राम मंदिर के साथ ही हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं की लम्बी लाइन लगी हुई है।
नववर्ष पर राम मंदिर को सुगंधित व आर्कषक फूलों से सजाया गया था। जो मंदिर की भव्यता को शिखर पर पहुंचा रहा है। श्रीरामलला हरे रंग के रत्न जड़ित वस्त्रों के साथ विभिन्न आभूषणों को धारण किए हुए है। भोर से ही राम लला तथा हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी लाइनें श्रीरामजन्मभूमि पथ तथा भक्ति पथ पर लग गई। 6.30 बजे मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोले गए। नौ बजे तक दर्शन के लिए लगी लाइने राम पथ तक पहुंच गई। भीड़ के दबाव को देखते हुए अंगद टीले से होकर राम मंदिर जाने वाले मार्ग को खोला गया।
श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार शाम तक लगभग 2 लाख लोगों ने श्रीरामलला का दर्शन किया। दर्शन रात्रि 9 बजे तक चलता रहेगा। हनुमानगढ़ी पर दर्शन के लिए दिन में 11 बजे लगभग डेढ़ किमी लम्बी लाइन लगी हुई थी। इस दौरान सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। अतिरिक्त फोर्स लगाई गई। सीसीटीवी तथा ड्रोन के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More