तेज रफ्तार ट्रक ने मारी युवक को टक्कर, अस्पताल में हुई मौत, पुलिस ने ट्रक पकड़ा लेकिन चालक फरार।
अयोध्या।
अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर एक तेजगति ट्रक ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया। युवक शादी समारोह में जयमाल-स्टेज का कार्य करता था। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है ये युवक थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के पुलिस चौकी बारुन बाजार के ठीक सामने हाईवे को पैदल क्रास कर रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस चौकी प्रभारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में राममूर्ति को हेड इंजरी समेत काफी गंभीर चोटें लग गई थीं। जिससे वह घटनास्थल पर ही अचेत होकर मरणासन्न पड़ा था। सूचना के बाद एनएचएआई की एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां गंभीर हालतके कारण चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि परिजन उसे लखनऊ ले जा रहे थे तभी रास्ते में रौनाही टोल प्लाजा के पास उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर दुर्घटना के बाद मौके से भाग रहे ट्रक को बारुन पुलिस की टीम ने पीछा करते हुए पूराकलंदर थाना क्षेत्र के रानी बाजार में पकड़ लिया। लेकिन चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राममूर्ति सड़क के दूसरी तरफ स्थित हनुमानगढ़ी पर रखी अपनी साइकिल को लेने के लिए सड़क पार कर रहा था तभी तेजगति से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। मृतक युवक शादी ब्याह में लगने वाले जयमाल-स्टेज का कार्य करता था। सड़क दुर्घटना में अचानक हुई दर्दनाक मौत से मृतक के परिवार और गांव में कोहराम मच गया।
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More
जिला अस्पताल में शुरू होगी डिजिटल पेमेंट की सुविधा। अयोध्या। अयोध्या जिला अस्पताल अयोध्या में… Read More
पहलगाम हमले पर टिप्पणी को लेकर गायिका नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज, देशविरोधी पोस्ट… Read More
पुत्र की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल। अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर जिले के… Read More
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने किया फार्मा इवैल्यूएशन पर मंथन। अयोध्या। अयोध्या… Read More