FB IMG 1728408890739 - दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल।

दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल।

बीकापुर - अयोध्या

दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल।

FB IMG 1728408890739 - दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में एक पड़ोसी युवक द्वारा दुष्कर्म की नीयत से घर की छत पर चढ़कर बालिका के साथ बीकापुर कस्बे के एक मुहल्ले में किए गए दुष्कर्म के प्रयास के मामले में पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने की कार्यवाई संपन्न हो गई। आरोपी मनजीत कुमार के खिलाफ कोतवाली बीकापुर की पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप का एफआईआर दर्ज कर लिया था परंतु पीड़िता का मेडिकल जांच नही कराया था।

5 अक्टूबर को पीड़िता का 164 का मजिस्ट्रेट एकता सिंह सिविल जज सीनियर डिवीजन चतुर्थ के न्यायालय में जांच अधिकारी अविनाश त्रिपाठी के द्वारा लाकर बयान दर्ज कराया गया और पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया। पुलिस ने बयान दर्ज करके अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया है।

दुष्कर्म के आरोपी मंजीत को पुलिस 28 व 29 सितंबर की रात की घटना को दर्ज करने पर भी मेडिकल एक सप्ताह बाद 5 अगस्त को कराया जाना पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है, क्योंकि जानकार बताते हैं कि दुष्कर्म के आरोपी को देर से मेडिकल कराने पर इसका लाभ सीधे मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *