IMG 20240922 132102 884 - अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र पर मारपीट का आरोप।

अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र पर मारपीट का आरोप।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र पर मारपीट का आरोप।

IMG 20240922 132102 884 - अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र पर मारपीट का आरोप।

अयोध्या।

अयोध्या जिले सांसद अवधेश प्रसाद के (पुत्र) अजीत प्रसाद पर मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़ित ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित रवि तिवारी निवासी ग्राम पलिया रिसाली हनुमतनगर थाना पूराकलंदर ने सांसद अवधेश प्रसाद के (पुत्र) अजीत प्रसाद पर जबरन गाड़ी में बैठाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

तहरीर में रवि तिवारी ने आरोप लगाया कि अकबरा निवासी शीतला प्रसाद अपनी भूमि बेचना चाहते थे। जिसके बयाना के तौर उसने एक लाख रुपये शीतला को दिया था। जिसके बाद उसकी मध्यस्थता से खातेदार ने अजीत प्रसाद व लाल बहादुर के नाम बैनामा कर दिया तथा उसे एक लाख का चेक दिया। पीड़ित का आरोप है कि वह 21 सितम्बर की दोपहर स्टेट बैंक सिविल लाइन के सामने खड़ा था जहां से अजीत प्रसाद व राजू यादव व 15-20 अज्ञात लोगों ने उसे अपने वाहन पर बिठा लिया। तथा उसे लेकर रिकाबगंज की ओर मारपीट करते लेकर गए। तहसील के पास गाड़ी खड़ी करके एक लाख रूपये वापस लेने का वीडियो बनाया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ी से उतार दिया।

कोतवाली नगर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *