images 1 1 - छेड़छाड़ के आरोपी दरोगा के खिलाफ गैर जमानती वारंट।

छेड़छाड़ के आरोपी दरोगा के खिलाफ गैर जमानती वारंट।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

छेड़छाड़ के आरोपी दरोगा के खिलाफ गैर जमानती वारंट।

images 1 1 - छेड़छाड़ के आरोपी दरोगा के खिलाफ गैर जमानती वारंट।

अयोध्या।

अयोध्या अपर सिविल जज तृतीय/एसीजेएम की अदालत से छेड़खानी के मामले में अभियुक्त बनाए गए, उप निरीक्षक कृष्ण प्रताप को कोर्ट में हाजिर करने को लेकर गैर जमानती वारंट का आदेश पारित किया है। वर्ष 2023 में अयोध्या जिले के थाना कोतवाली बीकापुर में तैनात रहे, उप निरीक्षक कृष्ण प्रताप यादव पर एक महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगा।

पीड़िता की तहरीर पर थाना कोतवाली बीकापुर में नौ अप्रैल, 2023 को छेड़छाड़ के अपराध में मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपी की जमानत सेशन कोर्ट से 21 अप्रैल, 2023 को हुई। मुकदमा की सुनवाई अपर सिविल जज तृतीय / एसीजेएम की अदालत में विचाराधीन है। अदालत में सुनवाई के दौरान आरोपी उपस्थित नहीं हुए और ना ही हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया।

पीड़िता के अधिवक्ता ने आरोपी के विरुद्ध एनबीडब्लू का आदेश पारित करने की कोर्ट से मांग की। न्यायालय ने आरोपी की अनुपस्थिति को कोर्ट की अवज्ञा मानते हुए गैर जमानती वारंट का आदेश पारित किया। साथ ही पत्रावली में 10 अक्तूबर के लिए तिथि नियत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *