कार्य में लापरवाही के आरोप में अवर अभियंता निलंबित।
अंबेडकरनगर।
अंबेडकरनगर अधीक्षण अभियंता, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, विद्युत वितरण मंडल ने राम अचल गुप्ता, अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र, जाफरगंज, को महत्वपूर्ण विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में पिछड़ने, अपने विद्युत उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति को निर्धारित विभागीय शेड्यूल के अनुसार सुचारू रूप से नहीं कराए जाने, विद्युत चोरी को रोकने व विद्युत चोरी करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही न किए जाने आदि के कारण सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।