अयोध्या जिले में आज जहां लोग नाग देवता की पूजा में व्यस्त थे, वहीं एक युवक को जहरीले सांप ने काट लिया। युवक अपनी हिम्मत से न सिर्फ सांप को पकड़ा बल्कि उसे बोरे में भरकर सीधे सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज पहुंच गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसका उपचार किया और अब उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।
मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या के पुलिस चौकी चिलबिली क्षेत्र के हरदोई पूरे पड़ाईन गांव निवासी 28 वर्षीय गुदून (पुत्र) जग प्रसाद अपने घर में कुछ काम कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर एक सांप पर पड़ी, जो उनके घर में निकल आया था। गुदून ने सांप को चिमचे से पकड़ने का प्रयास किया और उसे गांव से दूर छोड़ने का सोचा, लेकिन इससे पहले कि वह सांप को छोड़ पाते, सांप ने उन्हें काट लिया। सांप के काटने से घर में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गुदून ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए सांप को बोरे में भर लिया और अस्पताल की ओर रवाना हो गए।
सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज में डॉक्टरों ने गुदून का इलाज किया। डां.अनमोल पाठक और डां.अरविंद मौर्य ने उसकी स्वास्थ्य स्थिति की जांच की और बताया कि गुदून समय पर अस्पताल पहुंच गया था। इलाज के बाद उसकी स्थिति अब ठीक है और खतरे की कोई बात नहीं है।
डॉक्टरों ने गुदून की बहादुरी की सराहना की और कहा कि उसने सही समय पर उचित उपचार प्राप्त किया, जिससे उसकी जान बच गई। अब गुदून को घर भेज दिया गया है और उसकी स्थिति स्थिर है।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More