मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने हनुमानगढ़ी में आरती की, श्रीरामलला के दर्शन किए।
अयोध्या।
अयोध्या में लोकसभा चुनाव हारने के बाद सीएम योगी पहली बार अयोध्या पहुंचे। यहां वरिष्ठ पुजारी हनुमानगढ़ी श्री हेमंत दास जी महाराज द्वारा मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी का दर्शन-पूजन किया। हनुमानगढ़ी से निकलने के बाद योगी सीधे राम मंदिर पहुंचे। यहां करीब 20 मिनट रहे। फर्स्ट फ्लोर के निर्माणों को देखा। मौजूद इंजीनियर से 5 मिनट बातचीत की। राम मंदिर में दर्शन किए। राम प्रतिमा के सामने दंडवत प्रणाम किए। करीब 20 मिनट तक निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद योगी कमिश्नर ऑफिस पहुंचे। कुछ देर में वह 32 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे।
हाल में अयोध्या गैंगरेप कांड को उन्होंने सदन में उठाया। आरोपी के बेकरी पर बुलडोजर एक्शन हो चुका है। योगी कल (7 अगस्त) राम मंदिर आंदोलन के महानायक परमहंस रामचंद्र दास को श्रद्धांजलि देने दिगंबर अखाड़ा जाएंगे।
चुनाव के बाद यह पहला मौका है, जब योगी आदित्यनाथ 2 दिन अयोध्या में रहने वाले हैं। वह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अयोध्या में चल रहे डेवलपमेंट की समीक्षा करेंगे। अयोध्या के निर्माण प्रोजेक्ट की समीक्षा के बाद वह भक्ति पथ का भी दौरा कर सकते हैं। वह राम की पैड़ी पर चल रहे स्टेडियम देखने जाएंगे। सरयू अतिथि गृह में संतों से मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे।
कार्तिक महीने में दीपावली की पूर्व संध्या पर पर दीपोत्सव होना है। इसके लिए राम की पैड़ी पर स्टेडियम बनाया जा रहा है। 19 करोड़ से बन रहे स्टेडियम में 25 हजार अतिरिक्त दर्शक भव्य दीपोत्सव को बैठ कर देख सकेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, दीपोत्सव को देखते हुए राम की पैड़ी के घाटों को बढ़ाकर 32 किया गया है। लाखों भक्त अयोध्या की 5 कोस और 14 कोस की परिक्रमा करने आते हैं। दोनों परिक्रमा मार्ग के सुंदरीकरण का काम तेजी से चल रहा है।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More