बच्चों को लेकर हुऐ विवाद में घायल बालिका की इलाज के दौरान मौत।
बसखारी अंबेडकरनगर।
अंबेडकरनगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र में बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद में दो परिवारों के बीच चले लात घूसे में चोटिल बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में मृतक बालिका के पिता की प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई है।
मामला बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित रामडीह सराय गढ़ा का बताया जा रहा है। जहां पर बीते दो अगस्त को कक्षा पांच में पढ़ने वाले छात्र आर्यन (पुत्र) सुभाष चंद्र व दिव्यांशु (पुत्र) विक्रम निवासी रामडीह सराय गढ़ा के बीच स्कूल में विवाद हो गया था। जिस पर आर्यन ने अपनी मां सुनीता देवी को दिव्यांशु के साथ हुए विवाद के बारे में बताया। तो सुनीता देवी व उनकी बेटी खुशबू विक्रम के घर शिकायत करने के लिए पहुंची।
आरोप है कि शिकायत के दौरान आलोक (पुत्र) विक्रम व विजय (पुत्र) जंग जीत ने सुनीता व बालिका खुशबू 13 वर्ष की लात घूसों से पिटाई करने लगे। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह से मामले को शांत कराया। लेकिन तीन अगस्त को अचानक खुशबू की तबीयत बिगड़ने लगी। जिस पर परिजनों ने पहले आजमगढ़ व इसके बाद सीएचसी बसखारी इलाज के लिए ले गए। जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भी बालिका की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज सदरपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं इस मामले में मृतक बालिका के पिता सुभाष चंद्र ने आलोक व विजय के ऊपर आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। प्रार्थना पत्र पर बसखारी पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजने के साथ संबंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More