सिपाही दंपती ने ठगे लाखों रुपये, नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी, केस दर्ज।
अंबेडकरनगर।
अंबेडकरनगर जिले में सिपाही पद पर तैनात पति-पत्नी ने दिव्यांग को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर दोनों आरोपियों पर ठगी समेत अन्य धाराओं में अकबरपुर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।
वादी संजय सिंह फतेहपुर जिले के परसिद्धपुर गांव का रहने वाला है। तहरीर में लिखा कि वह पढ़ा लिखा है, लेकिन पैर से दिव्यांग होने के चलते रोजगार की तलाश में भटक रहा है। बीते माह उसके एक परिचित अजय शास्त्री ने उसकी मुलाकात अंबेडकरनगर जिले में तैनात प्रतापगढ़ के रामपुर वालीदपुर गांव निवासी सिपाही अजय कुमार जायसवाल से कराई।
आरोपी अजय कुमार ने उससे कहा कि उसकी पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से अच्छे संबंध हैं, वह उसे नौकरी दिला देगा। बताया कि उसकी पत्नी बिंदु जायसवाल भी अंबेडकरनगर में सिपाही के पद पर तैनात है। इसके बाद दंपती एक दिन उसे प्रयागराज बुलाया। उसे नौकरी दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया।आरोप है कि इसके बाद दोनों ने अपने खाते में दो लाख 80 हजार रुपया जमा करा लिए। दो अन्य खातों में भी 40 हजार रुपये जमा करवाए। कुछ दिनों बाद सांख्यिकीय विभाग की फर्जी मेल आईडी से उसे एक ज्वाइनिंग लेटर व आईडी कार्ड भेज दिया। नियत तिथि पर उसे पता चला कि उसे दिया गया लेटर व आईडी दोनों फर्जी हैं। वह आरोपियों के पास गया और पैसे वापस मांगा।
शिकायत है कि सिपाही दंपती ने दोबारा आने पर हत्या करने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल वीबी सिंह ने केस दर्ज होने की पुष्टि की है। बताया कि तहरीर में सिपाही होने का जिक्र है। तैनाती कहां है यह पता लगाया जा रहा है।