बाहुबली पवन पांडेय पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गैंगेस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई।
अंबेडकरनगर।
अंबेडकरनगर पूर्व विधायक पवन पांडेय और उनके सहयोगियों की मुश्किलें धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं। जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद बाहुबली पूर्व विधायक पवन पांडेय समेत 13 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बाहुबली पवन पांडेय पर जालसाजी, धोखाधड़ी, कूट रचना, रंगदारी और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने जैसे जघन्य अपराध के करीब 7 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने पवन पांडेय समेत 13 अभियुक्तों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है।
पूर्व विधायक पवन पांडेय और उनके कई सहयोगी जेल में बंद हैं। वहीं जमानत पर रिहा उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पूर्व विधायक और उनके सहयोगियों पर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नासिरपुर बरवा निवासी चम्पा देवी पत्नी स्व. केदारनाथ सिंह ने कोतवाली अकबरपुर में धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया था। चम्पा देवी ने अकबरपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनके पति की संदिग्ध रूप से मौत के बाद बेटे अजय सिंह को नशीला इंजेक्शन देकर उसकी करोड़ों रुपए की संपत्ति को हड़प लिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने पवन पांडेय समेत सभी आरोपियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की है।
अकबरपुर कोतवाली में पूर्व विधायक पवन पांडेय समेत अन्य 13 लोगो पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।