विद्युत कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,तार बदलते समय अचानक सप्लाई चालू होने से गई थी युवक की जान।
मिल्कीपुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर में राधा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा जर्जर विद्युत तारों को बदलने का कार्य चल रहा था। तार बदलते समय अचानक विद्युत सप्लाई संचालित हो गई। जिसकी चपेट में आने से काम कर रहे अवधेश यादव की मौत हो गई थी। कंपनी के सुपरवाइजर अखिलेश सिंह विद्युत उपकेन्द्र से शट डाउन भी लिया गया था। अवधेश के पिता की तहरीर पर आरोपी विद्युत कर्मियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
राधा कंट्रक्शन से टाइअप एनसीसी कंपनी द्वारा मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के गुजरामऊ गांव में पुरानी विद्युत लाइन के तारों को बदलने का काम कराया जा रहा है।
ठेकेदार कन्हैया प्रसाद ने बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के असरेवा मठिया निवासी अवधेश यादव (पुत्र) रामानंद को तार बदलने के लिए लगाया था। सोमवार को करीब 3 बजे शट डाउन होने के बावजूद भी अचानक विद्युत आपूर्ति हो जाने के चलते लाइन पर काम कर रहे अवधेश यादव झुलस कर नीचे जा गिरा था। साथियों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
युवक के पिता ने कोतवाली इनायत नगर पुलिस को अज्ञात विद्युत कर्मियों के विरुद्ध तहरीर दिया था। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला ने बताया कि कर्मचारियों के पिता की तहरीर पर अज्ञात विद्युत कर्मियों के खिलाफ धारा 304-ए के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।