मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित।
अयोध्या।
अयोध्या में मालगाड़ी का चार डिब्बे शनिवार रात पटरी से उतर गए हैं। हादसा कटरा-अयोध्या रेल प्रखंड के रामघाट हाल्ट और अयोध्या धाम जंक्शन के बीच का है। घटना के बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन आने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। कटरा (गोंडा) और दर्शननगर तथा अयोध्या-बाराबंकी रेल लाइन पर यातायात प्रभावित हो गया है। सूचना पर दुर्घटना राहत यान लेकर रेल अधिकारियों पहुंच गए है। मालगाड़ी को पटरी पर लाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक “मालगाड़ी गोरखपुर से कटरा होते हुए, बाराबंकी की ओर जा रही थी। अचानक रामघाट हाल्ट और अयोध्या धाम के बीच चार डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी डिब्बे खाली थे। सूचना पर पहुंचे अधिकारी डिब्बे को पटरी पर लाने की कवायत शुरू कर दी है। हालांकि इस इस दौरान कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।