श्रीरामलला के साथ आस्था के आह्लाद, रामनगरी के हजारों मंदिरों में छलका राम जन्मोत्सव का उल्लास।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी में श्रीराम जन्मोत्सव पर जन्मभूमि पर बने भव्य, नव्य और दिव्य मंदिर में प्राकट्य आरती पूरी होते-होते श्रीरामलला के प्राकट्य का बोध गर्भगृह से लेकर करोड़ों भक्तों के हृदय तक व्याप्त होता प्रतीत हुआ। आरती के बाद अर्चकों ने जब भए प्रकट कृपाला दीन दयाला की स्तुति आरंभ की, तब वह अकेले नहीं थे, बल्कि उनके साथ संपूर्ण मंडप और संपूर्ण विश्व में करोड़ों भक्तों की आस्था और उनके समर्पण का स्वर भी समवेत था।
इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास, ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय, सदस्य डा.अनिल मिश्र, हनुमानगढ़ी के महंत धर्मदास, मंदिर निर्माण के प्रभारी गोपाल सहित सूर्य रश्मियों का प्रवाह श्रीरामलला के ललाट तक पहुंचना सुनिश्चित कराने वाले सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट एवं आइआइटी रुड़की तथा बेंगलुरु के वैज्ञानिक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।