दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या का आरोप, मृतका के भाई ने बैनामा लेखक पर दर्ज कराया हत्या का केस।
अयोध्या।
अयोध्या नगर कोतवाली क्षेत्र के एक इलाके की रहने वाली युवती की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। मृतका के भाई ने शहर के ही साहबगंज निवासी बैनामा लेखक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने व जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू की है। शहर के रिकाबगंज क्षेत्र की रहने वाली युवती (26) वर्ष को रविवार देर शाम जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। घटना के समय मृतका का भाई अपनी दादी के साथ नोएडा में थे। जहर खाने से मौत होने के कारण पुलिस ने कोतवाली नगर पुलिस को सूचित करके शव मर्चरी में रखवा दिया था। मृतका के भाई के पहुंचने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
इस बीच मृतका के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि शहर के साहबगंज निवासी बैनामा लेखक विशाल श्रीवास्तव का उनकी बहन के पास आना-जाना था। आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में वह शादी करने से मुकरने लगा। उनकी बहन दबाव बनाने लगी, तो उसने उसकी जहर देकर हत्या कर दी।
प्रभारी निरीक्षक अश्विनी पांडेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।