नकली पेंट बेचने में लगा गैंगस्टर, पांच गिरफ्तार।
अम्बेडकर नगर।
अम्बेडकर नगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र पुलिस ने नकली पेंट का कारोबार करने के मामले में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक गैंगस्टर की तलाश की जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि श्रीचंद चौरसिया व संतोष चौरसिया निवासी बोधीपुर अमसिन थाना गोशाईगंज तथा राम सुंदर निवासी पाली अचलपुर थाना तारून, श्याम मनोहर निवासी कस्बा बसखारी के अलावा राजेश कुमार व रामजी निवासी कनकपुर मया बाजार महाराजगंज थाना अयोध्या का एक संगठित गिरोह है। इसमें श्रीचंद गैंग का लीडर है।
आरोपी एशियन कंपनी का नकली पेंट बेचने तथा कॉपीराइट का उल्लंघन करने जैसे संगीन अपराध में लिप्त रहे हैं। गत दिवस अनुमति मिलने के बाद इन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया। इसमें से पांच आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। फरार आरोपी रामजी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।