सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय क्षेत्र में इन दिनों अवैध रूप से खनन का कार्य चल रहा है। पुलिस इस पर नकेल नहीं कस पा रही है। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष खनन से जुड़े ऐसे ही एक मामले को लेकर थाने पर पहुंचे हैं, जहां खनन माफिया ने उनके साथ अभद्रता की है। बाकायदा जेसीबी से खनन का वीडियो भी सामने आया है। बल्दीराय ब्लॉक के भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष नेवादा निवासी सुनील कुमार सिंह ने थाने पर शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि क्षेत्र के कई लोगों ने आकर बताया कि नंदौली में शारदा सहायक खंड 16 नहर से जेसीबी लगाकर अवैध खनन तेजी में चल रहा है। माइनर को क्षतिग्रस्त करके मिट्टी खोदकर निकालते हुए खनन माफिया उसे बेच रहे हैं।
उन्होंने बताया कि नहर की पटरी कटने से फसल बर्बाद होने का जहां खतरा है वहीं गांवों में भी जलभराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसी क्रम में सूचना मिली की नहर से जेसीबी लगाकर अवैध खनन किया जा रहा है। मौके पर पहुंचकर देखा गया तो गौरव मिश्रा उसका भाई सोनू मिश्रा खनन करा रहे थे। मना करने पर इन लोगों ने अभद्रता करते हुए गाली गलौज किया। कहा कि ज्यादा नेता गिरी करोगे तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने नामजद तहरीर थाने पर दी है। इस मामले में एसओ आरबी सुमन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More