श्रीरामनवमी को लेकर अयोध्या प्रशासन तैयार, विदेशी श्रद्धालुओं के लिए बनाया वार्ड, स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी में श्रीरामलला का दर्शन करने आने वाले विदेशी पर्यटकों की सेहत को ध्यान में रखते हुए, जिला अस्पताल में क्वारंटाइन वार्ड बनाया गया है। जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में कोरोना संक्रमित मिलने वाले विदेशी पर्यटकों को क्वारंटाइन वार्ड रखा जाएगा। इसके लिए शासन की तरफ से प्रशासन को निर्देश दिया गया था।
श्रीरामनवमी को लेकर स्वास्थ्य विभाग पहले से ही अलर्ट पर है। अस्पतालों में बेड आरक्षित करने से लेकर दवाओं तथा चिकित्सकों की उपलब्धता के लिए सीएमओ डा. संजय जैन ने तैयारी कर ली है। इसके साथ ही एक दर्जन भर स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर भी संचालित हैं। अब विदेशों में कोरोना का प्रकोप और रामनवमी पर आने आ रहे विदेशी पर्यटकों के सेहत को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल के चारों प्राइवेट वार्ड को इंटरनेशनल क्वारंटाइन वार्ड बना दिया गया है।
प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि चारों वार्ड एक-एक बेड के हैं। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर स्वदेशी पर्यटकों में कोरोना संक्रमण मिलने पर उन्हें भी भर्ती किया जा सकेगा।
इस बार के रामजन्मोत्सव पर ही नव्य व भव्य मंदिर में विराजित श्रीरामलला के मस्तक पर सूर्य तिलक होने संभावना बढ़ गई है। कार्यदायी संस्था की इस दिशा में तीव्रता से हो रही तैयारी से इस संभावना को बल मिला है। इस समय इसके लिए उपकरणों का संयोजन चल रहा है। इसमें विशेष रूप से निर्मित चार लेंस लगने हैं। 13 व 14 अप्रैल को ट्रायल भी किया जाना है। अभी सूर्य की किरणों को गर्भगृह तक पहुंचाने के लिए फिटिंग हो रही है। आप्टिका कंपनी इसका जिम्मा संभाले हुए है। केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान, रुड़की (सीबीआरआइ) के वैज्ञानिकों ने इस दिशा में होमवर्क किया।