आरोपी दरोगा को गिरफ्तार करके , कोर्ट में पेश करें।
अयोध्या।
अयोध्या जिले में एक किशोरी को मारने-पीटने के मामले में दरोगा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश हुआ है। यह आदेश न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय अनुज सिंन्हा की अदालत से शुक्रवार को हुआ। आरोपी दरोगा इस समय अंबेडकरनगर में तैनात है।
अधिवक्ता संतोष कुमार राय ने बताया कि घटना 12 जून 2020 की है। श्रीराम जन्मभूमि थाने में तैनात दरोगा संजय सिंह इसी थाना क्षेत्र के माता मंदिर के बगल में परिक्रमा मार्ग पर रहने वाली परमजीत कौर के यहां पहुंचा। जब किशोरी ने दरवाजा खोला तो उसे गाली देते हुए शराब के नशे में मारा-पीटा। उसी समय घर में दूध देने वाला आ गया, तो दरोगा चले गए।
इसकी शिकायत पीड़िता ने थाने में की, लेकिन मामला विभागीय होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसएसपी के स्तर से भी पीड़िता को न्याय नहीं मिला। तब पीड़िता ने अदालत से न्याय की गुहार की। सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी को मारपीट व जान से मारने की धमकी देने में विचारण के लिए तलब किया। आदेश को दरोगा ने निगरानी के माध्यम से जिला जज की अदालत में चुनौती दी। अपर जिला जज प्रथम ने निगरानी खारिज कर दी। इसके बाद कोर्ट ने दरोगा को गिरफ्तार करके पेश करने का आदेश दिया है।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More