वाहन चालको की शराब पीने को लेकर हो रही है चेकिंग।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी में होली पर शराब पीकर वाहन चलाने का प्रयास कई लोग करते है। ऐसे लोगो से निपटने के लिए पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। शनिवार को पुलिस की कई टीमों ने जिले भर में वाहन चालको की ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग की। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की टीम ने रुट मार्च निकाला। रमजान व होली में सुरक्षा को लेकर पूरे जिले को जोन व सेक्टर में बांटा गया है। पुलिस सर्किल को जोन व थाने को सेक्टर में बदलकर सुरक्षा का प्लान बनाया गया है। इसके साथ जिले में दो सुपर जोन बनाए गये है। सभी में मजिस्ट्रेट व पुलिस के अधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके साथ में पुलिस ने होलिका दहन में विवाद की सम्भावना वाले स्थलों को चिन्हित कर लिया है। होलिका दहन के समय में इन जगहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी।
संवेदनशील स्थानों पर पुलिस व अर्धसैनिक बलों की टीम ने रुट मार्च निकाला। सभी थानाध्यक्षों के नेतृत्व में यह रुट मार्च निकाला गया। सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि संवेदनशील होलिका दहन स्थलों पर पुलिस की तैनाती की गई है। पीस कमेटी की बैठक में दोनो पक्षों से वार्ता कर ली गई है। होलिका दहन से लेकर होली के दिन में पुलिस की पेट्रोलिंग जारी रहेगी।