images 13 - ट्रक ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, श्रद्धालु की मौत, पांच घायल।

ट्रक ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, श्रद्धालु की मौत, पांच घायल।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

ट्रक ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, श्रद्धालु की मौत, पांच घायल।

images 13 - ट्रक ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, श्रद्धालु की मौत, पांच घायल।

अयोध्या।

अयोध्या में लखनऊ-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार को यात्रियों से भरे ई-रिक्शा को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे एक श्रद्धालु की मौत हो गई, पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। एक 10 वर्षीय बच्चे का घुटने से पैर अलग हो गया। हादसे के बाद हाइवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। घायलों का मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अयोध्या में दर्शन पूजन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए कई स्थानों पर टेंट सिटी बनाई गई है। ई-रिक्शा चालक सोमवार शाम छत्तीसगढ़ के यात्रियों को लेकर हाईवे स्थित टेंट सिटी ले जा रहा था। रघुकुल रेस्टोरेंट के पास रास्ते में कुछ और यात्रियों को बैठने लगा। इस दौरान पीछे से आ रहा ट्रक ने ई-रिक्शे में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शे के परखच्चे उड़ गए।

घटना होते ही चीख पुकार मच गई। गंभीर रूप से घायल भीखम (60) वर्ष (पुत्र) कृपाराम मगर रोड, धमतरी, छत्तीसगढ़ को जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तोरन लाल साहू (60)वर्ष (पुत्र) मुकुट लाल साहू मगर रोड, धमतरी, छत्तीसगढ़ की हालत नाजुक बनी हुई है।

मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉ.विनोद आर्य ने बताया कि उनके यहां चार मरीजों का इलाज चल रहा है।  दद्दा (35) वर्ष निवासी सतना के दोनों पैर में फ्रैक्चर हुआ है। उनके (पुत्र) मनोज (10) वर्ष का घुटने से दाहिना पैर लटका हुआ था, जिसे ऑपरेशन कर निकाल दिया गया है। जिला चंदौसी निवासी सोनी (35) वर्ष ई-रिक्शा चालक महेश (30) वर्ष निवासी विधान का पुरवा दर्शननगर के दोनों पैर फ्रैक्चर हैं। पुलिस ने हाईवे पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित किया है। इसके बावजूद चालक बेखौफ होकर चला हाईवे पर ई रिक्शा चला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *