सांसद के नेतृत्व में हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की अगुवानी।
अयोध्या।
अयोध्या पटना से चलकर बनारस होते हुए वंदे भारत ट्रेन मंगलवार को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर पहुंची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, ट्रेन लखनऊ जाएगी। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर सांसद लल्लू सिंह की अगुवाई में अगवानी की गई। सांसद लल्लू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि रामनगरी अयोध्या आने वाले तीर्थयात्रियों को उच्च कोटि की परिवाहन सुविधाएं देने के लिए सरकार कटिबद्ध है। वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को अत्याधुनिक तकनीक व सुविधाओं का अहसास करायेगी। बिहार से अयोध्या की दूरी इससे कम समय में तय हो सकेगी। दोनो राज्यों के बीच यह पयर्टन व व्यापारिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण होगा। लखनऊ व पटना शहर को यह ट्रेन जोड़ने का काम करेगी। रामनगरी अयोध्या दर्शन के लिए बिहार से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह ट्रेन अच्छे विकल्पों में एक होगी। मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।