फांसी के फंदे से लटकता मिला बिल्डिंग मटेरियल व्यवसायी का शव।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के शाहगंज बाजार के मुकीमपुर उर्फ़ पहाड़पुर में मंगलवार सुबह बिल्डिंग मटेरियल व्यवसायी का घर के अंदर फांसी के फंदे पर संदिग्ध अवस्था में शव लटकता मिलने से हलचल मच गई। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। घर के अंदर बने खाद गोदाम में लोहे की पाइप मे रस्सी के सहारे संदिग्ध अवस्था में शव लटकता हुआ मिला है।
जानकारी के अनुसार बताया गया कि मुकीमपुर (उर्फ) पहाड़पुर शाहगंज निवासी 60 वर्षीय तेज प्रताप सीमेंट सरिया व खाद की दुकान करते थे। घटना के समय सुबह उनकी पत्नी मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। मॉर्निंग वॉक से वापस आने के बाद पत्नी को घटना की जानकारी हुई। बिल्डिंग मटेरियल व्यवसायी द्वारा खुदकुशी किए जाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे इनायत नगर थाना अध्यक्ष एवं शाहगंज चौकी इंचार्ज संजय यादव द्वारा कानूनी कार्यवाही शुरू की गई है।