रामनवमी पर श्रीरामलला का सूर्य अभिषेक, होगा मार्च 2025 तक हो जाएगा परकोटे का काम।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम नगरी में राम मंदिर के भावी निर्माण की योजना और मंदिर निर्माण को लेकर दो दिवसीय प्रगति समीक्षा बैठक हुई। रामनवमी की तैयारी को लेकर बैठक में फोकस रहा। यहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए एफआर (फेस रिकग्निशन) लगाने का निर्देश दिया गया है। रामनवमी के मुख्य पर्व पर श्रीरामलला का सूर्य के प्रकाश से अभिषेक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त श्रीरामलला के दर्शनार्थियों के लिए फ्लॉपी बैरिकेडिंग का भी प्रस्ताव रखा गया है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी अनिल मिश्र ने बताया, जन्मभूमि पथ से लेकर यात्री सुविधा केंद्र (पीएफसी) और पीएफसी से फ्रिस्किंग क्षेत्र होते हुए परकोटे तक एलेमिक स्टील की बैरिकेडिंग की जाएगी। उन्होंने बताया, इस बैरिकेडिंग के मध्य में दर्शनार्थियों के बैठने के लिए जगह-जगह बेंच स्थल बनाने का भी प्रस्ताव है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। इसके अतिरिक्त सभी मार्गों पर जगह-जगह पीने के पानी की व्यवस्था भी करने की योजना है। 10 अप्रैल तक तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र के भूतल का काम पूरा कर लिया जाएगा। सात हजार नए लॉकर लगाने का काम तेजी से चल रहा है।