पीएम मोदी के नेतृत्व में समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का भी हो रहा कल्याण: रामचंद्र यादव।
अयोध्या। अयोध्या मां कामख्या नगर पंचायत में 13 करोड़ 20 लाख की लागत की 36 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण गुरुवार को विधायक रामचंद्र यादव ने किया। मां कामाख्या नगर पंचायत के 36 कार्यों 9 करोड़ की लागत एवं डूडा के कुल पांच कार्य 4 करोड़ 20 लाख की लागत से होगे। इस मौके पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक हर योजना का लाभ पहुंचने का प्रयास कर रही है।
विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक, निःशुल्क खाद्यान्न से लेकर निःशुल्क इलाज तक, किसानों के विकास से लेकर गरीबों के आवास तक योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला, ईओ निखिलेश मिश्रा, तेज तिवारी,सुग्रीव दास महाराज, वेद प्रकाश शुक्ला, डूडा जेई संदीप, सभासद राकेश यादव, राजवती, रामावती, तबरेज अहमद, धर्मेंद गुप्ता, महेश चौरसिया मौजूद रहे।