images 3 2 - निर्मली कुंड में मिला मजदूर का शव, कपड़ा धुलते समय पैर फिसलने से नदी में गिरने की आशंका।

निर्मली कुंड में मिला मजदूर का शव, कपड़ा धुलते समय पैर फिसलने से नदी में गिरने की आशंका।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
निर्मली कुंड में मिला मजदूर का शव, कपड़ा धुलते समय पैर फिसलने से नदी में गिरने की आशंका।

images 3 2 - निर्मली कुंड में मिला मजदूर का शव, कपड़ा धुलते समय पैर फिसलने से नदी में गिरने की आशंका।

अयोध्या।

अयोध्या श्रीराम नगरी  के गुप्तारघाट निर्मली कुंड पर सरयू नदी में मजदूर का शव मिला है। उसकी पहचान आशिक अली के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आशिक अली की मौत कपड़ा धुलते समय पैर फिसलने से हुई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। निर्मली कुंड पर एक शव को नदी में तैरता हुआ देखा, जिसकी सूचना पुलिस स्थानीय लोगों ने पुलिस को दिया। घाट पर कुछ भीगे कपड़े पड़े थे, इसके अलावा कुछ कपड़े पानी में थे।

कैंट थाना प्रभारी संजय मौर्या के अनुसार प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मृतक का नाम आशिक अली 43 वर्ष साल निवासी बछड़ा सुल्तानपुर कोतवाली नगर का रहने वाला था। वह मजदूरी करता था। फिलहाल प्रथम दृष्टा मालूम होता है कि आशिक अली की मौत कुंड में पैर फिसलने से हुए है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *