अयोध्या उत्तर प्रदेश

बहू पर बुरी नजर रखने वाले ससुर सहित परिवार के सात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज।

बहू पर बुरी नजर रखने वाले ससुर सहित परिवार के सात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज।

अयोध्या।
अयोध्या शादी के बाद ससुराल विदा होकर आने के बाद से ही अपनी बहू पर कलियुगी ससुर की गंदी नियत हो गई। बहू के साथ अश्लील हरकत करने लगा। रात में बहू के कमरे में घुसकर अपने कपड़े निकाल कर ससुर बैजनाथ जबरदस्ती अश्लील हरकत व छेड़ छाड़ करने लगा। बहू ने ससुर के अश्लील कृत्य का वीडियो बना लिया। इसका पता ससुराल वालो को लगने के बाद सास ससुर व ननद द्वारा मार पीट कर घर से निकाल दिया गया।
खबर लगने पर उसके पिता आए और उसे घर लेकर चले गए। ससुराल वालो से पीड़ित बहू ने थाना पूरा कलंदर में (पति) राहुल (ससुर) बैजनाथ बड़े (ससुर) गोरख नाथ (सास) राजकुमारी (ननद) सिंपल (जेठ) संतोष व (जेठानी) रेनू पाण्डेय के विरुद्ध केस दर्ज करने के लिए तहरीर दिया। इसके बाद जांच उपरांत के बाद (ससुर) बैज नाथ सहित परिवार के सात लोगों के विरुद्ध गंभीर अपराधों में मुकदमा दर्ज किया गया। दर्ज मुकदमा की विवेचना एसआई संतोष कुमार सिंह ने शुरू कर दिया।
पीड़िता के अधिवक्ता कमलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि अयोध्या जिले के थाना महाराजगंज के एक गांव निवासी की (पुत्री) का विवाह पूरा कलंदर अंतर्गत मोहतसिम पुर निवासी बैजनाथ पाण्डेय के (पुत्र) राहुल कुमार पाण्डेय से वर्ष 2021 में हुआ था। विवाह के बाद मिले दान दहेज से (पति) राहुल (ससुर) बैजनाथ (सास) राजकुमारी (ननद) सिंपल संतोष पाण्डेय व उनकी (पत्नी) रेनू तथा बड़े ससुर गोरखनाथ संतुष्ट न होने के कारण उसका उत्पीड़न किया। (पति) राहुल संतोष पांडे के साथ अंगूरी बाग में रहने लगा। बैजनाथ ने पीड़िता के साथ उसके कमरे व बाथरूम में कई बार उसके साथ अश्लील हरकत किया। पीड़िता ने अपनी (पति) राहुल से शिकायत किया तो उसने कहा कि पिता को खुश रखो।

मजबूर पीड़िता की तहरीर पर थाना पूरा कलंदर में छेड़खानी व दहेज सहित कई गंभीर अपराध की धाराओं में मा पंजीकृत हुआ। मुकदमा दर्ज होने के बाद से विपक्षी उसके परिवार वालों को धमकी देने लगे, जिसकी शिकायत उसने एसएसपी अयोध्या से किया। पीड़िता ने महिला आयोग की अध्यक्ष , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश के उच्च अधिकारियों सहित पुलिस महा निरीक्षक अयोध्या को शिकायती पत्र भेज कर निष्पक्ष जांच करवाए जाने की मांग किया है।
editor

Recent Posts

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा दर्ज।

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More

1 day ago

“हर घर जल योजना” में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण।

"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More

2 days ago

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी जानकारी।

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More

2 days ago

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की टीम ने की कार्रवाई।

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More

3 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216