क्रॉस वोटिंग पर बोले समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह- राम का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते।
अयोध्या।
यूपी राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह गुरुवार को अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राम का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं, विधायकों को पार्टी की तरफ से श्रीरामलला का दर्शन करने से रोका गया। हमने किसानों का दर्द समझने वालों को वोट किया। हमें अभी पार्टी की तरफ से कोई नोटिस नहीं मिली है।
समाजवादी पार्टी विधायक अभय सिंह ने कहा, हम लोगों ने अभी भाजपा ज्वाइन नहीं की है, राज्यसभा का चुनाव था उसी को लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं। हम लोगों ने लोक तंत्र की रक्षा करने के लिए मजदूर और किसानों के दर्द के समझने वालों और जो लोग उनके साथ खड़े रहे उनके लिए हम लोगों ने वोटिंग किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत से विधायक हैं जिनको मन ही मन बहुत दुख हुआ, जब राम चारित मानस फाड़ी गई और जलाई, भगवान श्रीराम पर टिप्पणी हुई इसको लेकर विधायकों को बहुत दुख हुआ।
विधायक अभय सिंह राम मंदिर का जिक्र कर हुए भावुक हुए कहा – हमलोग श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 22 जनवरी को शामिल होना चाहते थे, लेकिन हमें निमंत्रण नहीं मिला। इसलिए विधानसभा अध्यक्ष से राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में ले जाने की अपील की, विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में सभी सदस्यों को निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि जो कोई भी आना चाहता है, आ सकता है, हमारे सिवा सभी पार्टियों के विधायक राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में अयोध्या गए, हमें जाने नहीं दिया गया, हमारे आराध्य के दर्शन करने से रोके जाने पर हमें तकलीफ हुई।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More