सोमवार को टेढ़ी बाजार व हल्कारा का पुरवा आरओबी का पीएम वर्चुअली करेंगे लोकार्पण।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम नगरी में 26 फरवरी को भरतकुंड रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण का शिलान्यास पीएम नरेन्द्र मोदी वर्चुअली करेंगे। अयोध्या के टेढ़ी बाजार तथा हल्कारा का पुरवा रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण भी करेंगे। श्रीराम मंदिर की तर्ज पर भरतकुंड रेलवे स्टेशन का नवनिर्माण होगा। जिसकी लागत लगभग 17 करोड रुपए आएगी। पुराने भवन को तोड़कर बनाया नया भवन जाएगा। स्टेशन के पीछे कॉलोनी की जमीन पर खूबसूरत पार्क होगा। जिसमें महाराज भरत की प्रतिमा लगेगी। टेढ़ीबाजार रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में अयोध्या के प्रमुख संतों और जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
सांसद लल्लू सिंह ने इस स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिए और रेलवे के अधिकारियों के साथ मंत्रणा की। अयोध्या से मनकापुर तक करीब 37 किलोमीटर रेल लाईन का दोहरीकरण करने की योजना पर भी काम चल रहा है। पुराने सरयू पुल के समानान्तर एक और सरयू पुल बनाया जाना है। अयोध्या की 5 कोसी और 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के भव्य निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। अयोध्या के चारो ओर करीब 70 किलोमीटर लंबे रिंग रोड के लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा होने के करीब बताया जा रहा है। अयोध्या के रामघाट रेलवे स्टेशन का विकास कार्य भी चल रहा है।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More