डकैती की योजना बना रहे 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अयोध्या।
अयोध्या डकैती की योजना बनाते हुए 4 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी पड़ोसी जनपद गोण्डा के रहने वाले है। इनके पास से अवैध असलहा भी बरामद किया गया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है।
मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार बग्गा ढाभा के पीछे टावर बाउन्ड्री वॉल के पास से सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में अमरनाथ (पुत्र) स्व.नाथूराम निवासी वस्ती पुरवा भिटौरा थाना मनकापुर , सन्तोष कुमार (पुत्र) अंगनू प्रसाद निवासी पूरेपवार सोहना थाना वजीरगंज, गिरधारी (पुत्र) मोहनलाल वरवार निवासी दुल्लापुर थाना धानीपुर , मनोज कुमार (पुत्र) जगन्नाथ निवासी पूरेपवार सोहना थाना वजीरगंज शामिल है। इनके पास से दो अवैध तमंचा तथा दो कारतूसो बरामद किया गया है।