ट्रक और थार जीप की आमने-सामने भिड़ंत; दो की मौत।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के कोतवाली बीकापुर के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर चौरे बाजार (परोमा) में बीती रात 12 बजे की है। जहां ट्रक और थार जीप की आमने-सामने की भिड़ंत हुई है। घटना के बाद ड्राइवर और क्लीनर ट्रक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के परोमा के पास सड़क हादसा हुआ। घटना बीती रात 12 बजे की है। बनारस से आ रही थार और अयोध्या की तरफ से जा रही थार जीप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त रहा की घटना के बाद दोनों गाड़ियां गड्ढे में चली गई। हादसे में थार सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया।
कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज ने बताया थार कार में सवार दोनों युवकों की पहचान अग्निवेश (28) वर्ष निवासी लक्ष्मण पुरी कॉलोनी अमानीगंज और प्रदीप कुमार (36) वर्ष निवासी कानपुर के रूप में हुई है। दोनों बनारस से अयोध्या आ रहे थे। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अन्य कार्रवाई की जा रही है।