एकतरफा प्रेम का अंजाम, सिरफिरे ने छात्रा पर पेट्रोल डालकर लगाई आग।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
एकतरफा प्रेम का अंजाम, सिरफिरे ने छात्रा पर पेट्रोल डालकर लगाई आग।

1200 900 17756644 thumbnail 4x3 image 1024x666 1 - एकतरफा प्रेम का अंजाम, सिरफिरे ने छात्रा पर पेट्रोल डालकर लगाई आग।

तारुन_अयोध्या।

अयोध्या जिले के तारुन थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे ने स्कूल जा रही छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। छात्रा की गुहार पर दौड़े ग्रामीणों को देखते ही आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से झुलसी 11वीं की छात्रा को ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, घटना के बाद पुलिस-प्रशासन के पांव फूल गए। कई थानों की पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करते हुए भाग रहे आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि आरोपी के पैर में गोली लगी है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

images 6 4 - एकतरफा प्रेम का अंजाम, सिरफिरे ने छात्रा पर पेट्रोल डालकर लगाई आग।

घटना लालगंज जयसिंहमऊ रोड स्थित एक पुलिया के पास की है। परिजनों के मुताबिक सुबह 10 बजे छात्रा घर से परशुराम डिग्री कॉलेज निकली थी। महाविद्यालय के मोड़ के पास पहुंचते ही तारुन थाना क्षेत्र के ही गोदवा नारायनपुर गांव निवासी 19 वर्षीय आशु ने पिपिये में रखा पेट्रोल छात्रा के ऊपर छिड़ककर लाइटर से आग लगा दी। ग्रामीणों ने छात्रा को सीएचसी तारुन में भर्ती कराया। हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

आरोपी को पकड़ने के लिए एसओजी टीम सहित कई थानों तारुन, महाराजगंज, हैदरगंज, कोतवाली बीकापुर पुलिस फोर्स ने घेराबंदी शुरू कर दी। जयसिंहमऊ के जंगल में आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी युवक कई दिनों से रेकी कर रहा था और एकतरफा प्यार में उसने यह कदम उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *