650 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ द्रव्यों की बिक्री तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना प्रभारी परशुराम ओझा के नेतृत्व में 13 दिसंबर 2023 को थाना गोसाईंगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त राकेश वर्मा (पुत्र) मंसाराम वर्मा निवासी पकरेला थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या को 650 ग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र के रसूलपुर मोड़ बेहद ग्राम रसूलपुर थाना गोसाईगंज के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर धारा-8/20 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।