22 वर्षीय युवती का घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के 12 दिसंबर 2023 को बीकापुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि रामदासपुर मझौली में एक लड़की ने फांसी लगा लिया है,इस सूचना पर बीकापुर कोतवाल राजेश कुमार राय मय महिला उप निरीक्षक के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये ।
पता चला कि कुमारी रूचि (पुत्री) हुबलाल रावत निवासिनी रामदासपुर मझौली थाना कोतवाली बीकापुर अयोध्या उम्र लगभग 22 वर्ष की रात में खाना खाकर कमरे के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर सो गई थी । सुबह जब उसकी मां ने दरवाजा खटखटाया और जब दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों को बुलाकर ऊपर जो सीमेंट की चादर पड़ी है उसको हटाकर अंदर देखा गया तो वह फांसी के फंदे से लटक रही है । जिस पर नीचे उतरकर दरवाजा खोला तथा पुलिस को सूचना दिया ।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पिता के प्रार्थना पत्र पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए फील्ड यूनिट को सूचना दे दी गई है । उनके आने के बाद बॉडी को नीचे उतरवा कर पंचायत नामा की कार्रवाई की जाएगी। घटना के संबंध में लड़की के पिता से पूछताछ किया गया तो बताया कि सर कोई कारण नजर नहीं आ रहा है शायद दो-तीन स्थानों पर मैं शादी देखा था कहीं पर शादी पट नहीं रही थी ,हो सकता है कि इस कारण यह सुसाइड कर लिया हो इसके तीन भाई है यह भाइयों में अकेली थी।